रीवा। नईगढ़ी थाने की पुलिस पर एक बार फिर युवक के साथ जबरदस्ती मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत युवक की ओर से पुलिस अधीक्षक से की गई है। जिस पर एसपी ने एसडीओपी को जांच के लिए निर्देशित किया है। अपने आवेदन में जमुहरा निवासी अंशू द्विवेदी ने कहा है कि २९ जून को नईगढ़ी थाने से फोन आया तो वह पहुंचे, जहां थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर, आरक्षक बीरभद्र ने भीतर ले जाकर मारपीट की। लाकअप में बंद कर दिया और हाथ-पैर बांधकर डंडे और पाइप से मारपीट की। मारपीट किए जाने की वजह पुलिस ने बताई कि एक पुलिस मित्र को परेशान करते हो।
शिकायतकर्ता ने कहा कि उनके गांव का ही एक व्यक्ति भोपाल में पुलिस में सेवाएं दे रहा है जो आए दिन सभी को ऐसे ही परेशान कराता है। पुलिस द्वारा नईगढ़ी थाने में मारपीट किए जाने की सूचना पर गांव के लोग भी पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस ने वहां से छोड़ा। मारपीट किए जाने की कोई वजह लोगों से नहीं बताई गई। एसपी के निर्देश पर एसडीओपी ने पीडि़त युवक का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें मारपीट किए जाने की पुष्टि हुई है। अब युवक ने फिर से एसपी से शिकायत की है कि थाने की पुलिस लगातार फोन कर दबाव बना रही है कि अपनी शिकायत वापस करो अन्यथा किसी गंभीर प्रकरण में फंसाएंगे।
No comments:
Post a Comment