रीवा शहर के सिरमौर चौराहे पर गारमेंट्स की दुकान में भड़की भीषण आग

Monday, 16 December 2024

/ by BM Dwivedi

रीवा शहर के सिरमौर चौराहे पर स्थित गारमेंट्स की दुकान में भीषण आग भड़क गई।  इस घटना से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान सहित अन्य चीजें जलकर ख़ाक़ हो गई। दो दमकल गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फ़िलहाल शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। अमहिया थाने के पीके स्कूल के सामने स्थित गारमेंट्स की दुकान में रविवार की दोपहर अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया और अंदर रखे कपड़े धू-धू कर जलने लगे। घटना से अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। आसपास के व्यापारी भी दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तत्काल कंट्रोल रूम से दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। दो दमकल गाड़ियों ने काफी देर तक मशक्कत की जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved