प्रेमी के चक्कर में नाबालिग युवती ने अपने ही बाबा की ले ली जान, जानिए कैसे हुआ वारदात का खुलासा

Monday, 16 December 2024

/ by BM Dwivedi

मऊगंज ज़िले के लौर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।  यहां 70 वर्षीय वृद्ध की हत्या उनकी नाबालिग़ नातिन ने की थी। चार दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत हो गई थी। परिजनों ने शक जताया था कि उनकी नातिन ने मिट्टी का ढेला फेंक कर उनकी हत्या की है। शुरुआत में वृद्ध के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले थे, जिससे पुलिस असमंजस में थी। लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो यह चौकाने वाला तथ्य सामने आया है कि वृद्ध के सीने पर किसी ने मिट्टी का ढेला फेंका था, जिससे उनके अंदरूनी अंगों को गंभीर नुकसान हुआ है और उनकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तहक़ीकात शुरू की और भौतिक साक्ष्य भी जुटाए। हत्या के साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने नाबालिग़ नातिन को गिरफ्तार कर उसे बाल न्यायालय में पेश किया जहां से उसे शहडोल स्थित बालिका संप्रेषण बंदी ग्रह भेज दिया गया। दरअसल वारदात के दिन नाबालिग़ नातिन का अपनी चचेरी बहन के साथ प्रेमी को लेकर विवाद हुआ था। प्रेमी  उससे मिलने घर आता था। इस बात पर चचेरी बहन ने आपत्ति की तो वो विवाद करने लगी और दोनों के बीच मारपीट होने लगी। इस पर चचेरे बाबा बीच बचाव करने पहुंच गए। तो किशोरी ने बाबा को धक्का दे दिया जिससे वो जमीन पर गिर गए, बाद में उसने मिट्टी का ढेला उठाकर सीने पर पटक दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved