रीवा. पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय रीवा में राष्ट्रीय पशुधन मिशन की उद्यमिता विकास योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय बकरी पालन एवं हरा चारा उत्पादन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में अधिष्ठाता डॉ. अजीत प्रताप सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को बकरी पालन एवं चारा उत्पादन से होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया। साथ ही राष्ट्रीय पशुधन मिशन कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार वान्द्रे ने प्रशिक्षण से प्राप्त व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक ज्ञान को अपने ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन से संबंधित लोगों को जागरूक करने के लिये कहा। इस दौरान बकरी पालन एवं चारा उत्पादन से जुड़ी सरकारी योजनाओं एवं अनुदान के बारे में जानकारी भी दी गई। इस प्रशिक्षण में रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, शहडोल, मैहर एवं मऊगंज के 74 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के समन्वयक डॉ. दीपक निंगवाल एवं चारा उत्पादन प्रशिक्षण के समन्वयक डॉ. राज कुमार पटेल सहित डॉ. गिरीश कुमार मिश्र, डॉ. माधुरी धुर्वे, डॉ. सृति पाण्डेय, डॉ. उपेन्द्र सिंह नरवरिया आदि मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment