रीवा. जिला फुटबॉल संघ रीवा के तत्वाधान में 37वीं जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ नवमी बटालियन एसएएफ के फुटबॉल मैदान में हुआ। उद्घाटन मैच एसएएफ बॉयज और पुलिस बॉयज के बीच खेला गया। जिसमें एसएएफ बॉयज फुटबॉल क्लब 4.0 गोल से विजय रही।
उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा रहे एवं अध्यक्षता राम कीर्ति शर्मा ने किया। विशिष्ट अतिथि स्पोर्ट्स ऑफिसर इंद्रभान द्विवेदी थे। मुख्य अतिथि ने खेल की सराहना करते हुए अपनी तरफ से हर संभव मदद की बात कही। प्रतियोगिता का दूसरा मैच फ्रेंड्स क्लब रीवा और व्हाइट टाइगर जूनियर के बीच खेला गया, जिसमें फ्रेंड्स क्लब 1.0 गोल से विजय रही। इस अवसर पर फुटबाल संघ के सचिव मोहम्मद कासिम खान, विनोद शुक्ला, वीरू रावत, देवेश सिंह, निलेश तिवारी, मोहनलाल शुक्ला, पप्पू कनौजिया आदि मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment