Monday, 24 March 2025

रीवा में पिता-पुत्र ने सास और बहु पर घर में घुस कर किया हमला

रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लोही गांव में बहू और सास के पर पड़ोस में रहने वाले पिता और पुत्र ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गईं। घटना के संबंध में घायल बहू शकुंतला कोल ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले तीरथ कोल और उनका बेटा करण कोल बीती रात उसके घर में घुसे और लाठी-डंडे से मारने लगे, इस दौरान उसकी चाची सास जब उसे बचाने आईं तो उनके साथ भी मारपीट की गई। शकुंतला के मुताबिक तीरथ और करण उसके ऊपर गलत आरोप लगाते हैं और जब वह विरोध करती है तो उसके साथ मारपीट करते हैं। फिलहाल मामले की शिकायत बिछिया थाने में दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने घायल महिला का उपचार कराया है।

No comments:

Post a Comment