रीवा रेंज में आने वाले मऊगंज जिले में पिछले दिनों हुई हिंसक घटना में एक एएसआई और एक युवक की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन में बड़े बदलाव किया गए हैं। दो दिन पहले ही मऊगंज के एसपी रसना ठाकुर को हटाया गया था और अब डीआईजी, रीवा रेंज साकेत प्रकाश पांडे को भी हटा दिया गया है। उन्हें डीआईजी, पीएचक्यू में पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर राजेश सिंह को रीवा रेंज का डीआईजी बनाया गया है। बतादें कि राजेश सिंह के पास अभी डीआईजी, सेनानी 25वीं वाहिनी, विसबल भोपाल की जिम्मेदारी है। वहीं लम्बे समय से खाली पड़ी रीवा आईजी की कुर्सी पर गौरव राजपूत को पदस्थ किया गया है। बतादें कि गौरव राजपूत के पास अभी ओएसडी, गृह विभाग की जिम्मेदारी थी।

No comments:
Post a Comment