राजू के बेटे आयुष्मान ने मुखाग्नि दी
जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पडऩे के बाद चालीस दिन से भी अधिक समय तक अस्पताल में मौत से जूझने के बाद आखिरकार राजू श्रीवास्तव ने बीते दिन 21 सितंबर 2022 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। आज यानी गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में किया गया। बेटे आयुष्मान ने राजू को निगम बोध घाट में मुखाग्नि दी। इसके साथ ही राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गए, अब उनकी यादें और किस्से ही हम सब के जेहन में शेष हैं। राजू श्रीवास्तव को एक ओर जहां सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले और सेलेब्स श्रद्धांजलि दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोग श्मशान घाट में भी पहुंचे।बता दें कि मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने बुधवार की सुबह करीब सवा दस बजे दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। अपनी कॉमेडी के अनोखे अंदाज से हम सभी को हंसाकर लोटपोट करने वाले राजू ने जाते-जाते सभी को रुला दिया। पीएम नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति सहित देश की अन्य बड़ी हस्तियों ने राजू श्रीवास्तव को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पडऩे के बाद 10 अगस्त से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे और 21 सितंबर को उनका निधन हो गया था।
No comments:
Post a Comment