चोरी की नियत से घुसा था घर में, छुप गया था अटारी में
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बधरा में अधेड़ महिला की हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया। हत्या सहित चोरी के आरोप में पुलिस ने गांव के ही आरोपी रामलखन आदिवासी पिता रामनाथ उर्फ साधूलाल 25 वर्ष निवासी बधरा को गिरफ्तार कर लिया। हत्या का खुलासा करते हुये एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि थाना प्रभारी सेमरिया अभिषेक खरे एंव सायबर टीम की मदद से हीराकली सिंह पत्नी स्व. राजभान सिंह 55 वर्ष की अंधी हत्या का खुलासा कर दिया। आरोपी ने हत्या को अंजाम 21 सितंबर को दिनदहाड़े दिया था। घटना के संबंध में बताया कि आरोपी रामलखन आदिवासी 20 सितंबर की रात चोरी की नियत से हीराकली सिंह के घर में घुसा था। रात्रि चोरी को अंजाम देने के बाद न निकल पाने पर घर की अटारी पर जा छुपा। आरोपी सुबह होने को इंतजार कर रहा था। सुबह होने पर हीराकली सिंह किसी काम से अटारी पर गई। वहां जाकर देखा तो आरोपी छुपा बैठा हुआ था। जैसे ही महिला ने शोर मचाने का प्रयास किया आरोपी महिला के गले में झपट्टा मारते हुये दबोच लिया। जब तक महिला के प्राण पखेरू नहीं उड़ गये तब तक आरोपी गले को दबाता रहा।इसे भी देखें: मां को तलाशते हुए अटारी में गई बेटी तो रह गई दंग, भूसे के ढेर में दिखा हाथ
महिला की सांस टूटने पर आरोपी अटारी में रखे हुये भूसे में शव को गाड़ दिया और चोरी किये हुये सोने चांदी के आभूषण कीमत लगभग एक लाख रुपये की लेकर चंपत हो गया। मृतिका हीराकली सिंह घर में अकेली रहती थी। परदेश में लड़का नौकरी करता था। दो दिन से संपर्क खत्म होने पर मृतिका की लड़की और लड़का मां की खोज में गांव आये और देखा तो घर की अटारी में रखे भूसे में मां का शव छुपा कर रखा गया था। घटना की शिकायत सेमरिया थाना में दर्ज करवाई। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुये हत्या का पतासाजी करने जुट गई। इसी बीच पुलिस को आरोपी पर संदेह हो गया। जो कुछ दिन पूर्व ही मृतिका के घर मजदूरी में गृह निर्माण का कार्य करता रहा। संदेही को पकड़ कर पुलिस ने जब पूछताछ शुरु किया तो वह हत्या एंव चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी से चोरी का माल बरामद कर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। जिसे बुधवार के दिन न्यायालय में पेश किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment