एसपी ने जनता से की अपील, दें जानकारी तो होगी कार्रवाई
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अवैध नशे का कारोबार चरम पर है। शहर की गलियों से लेकर गांव के चौपालों तक गांजा, कोरेक्स और अवैध शराब ने अपने पांव पसार लिये थे। यूं तो पुलिस हमेशा ही अवैध नशे के विरुद्ध कार्रवाई करती है। लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश पर बीते एक पखवाड़े से पुलिस ने अवैध नशे के विरुद्ध जो एक्शन ले रखी है उससे तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। एक ओर पुलिस जहां तस्करों की कमर तोड़ रही है वहीं दूसरी ओर अवैध नशे के बाजार में नुक्कड़ सभा कर आम जनमानस को जागरुक भी कर रही।अपराधों के जन्म भूमि पर टीआई ने दिया ज्ञान
शहर के सिविल लाइन एंव कोतवाली क्षेत्र में बसा कबाड़ी मोहल्ला अपराधों के दलदल में फंसा हुआ है। नशे के अवैध कारोबार से लेकर सट्टा, जुआं का खेल आम बात है। वहां अपराधों का जन्म होता है। चोरी, हत्या, लूट जेबकटी को अंजाम देने वाले अपराधियों का जन्म होता है। पुलिस ही नहीं रीवा की जनता उनके कारनामों से त्रस्त है। नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान पर सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा ने कबाड़ी मोहल्ले में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। सभा में मौजूद महिलाओं, पुरुषों एंव बच्चों को ज्ञान देते हुए बताया कि नशा ही अपराध की जननी है। आदमी नशे में छोटे से लेकर बड़े अपराध कर डालता है। जिसका असर आने वाली पीढ़ी पर पड़ता। आदमी आर्थिक और समाजिक रूप से टूटता है। इसका बुरा असर अपने ही बच्चों पर पड़ता है जो आगे चल कर अपराधी बनते है। बच्चों को यदि अच्छी शिक्षा दोगे तो आगे चलकर यही बच्चे माता-पिता का ही नहीं इस मोहल्ले का भी नाम रोशन करेंगे।गांजा तस्करों को घर किया जमींदोज
तस्करों के खिलाफ भी पुलिस ने कमर कस रखी है। एसपी नवनीत भसीन ने जिले के थाना प्रभारियों से ऐसे तस्करों की सूची मांगी है जो अपने काले कारनामें से संपत्ति अर्जित कर रखी हो। त्योथर अनुविभाग के एसडीओपी समरजीत सिंह परिहार ने जनेह थाना क्षेत्र स्थित चौखड़ा निवासी गांजा तस्कर शिवम सिंह पिता सुरेंद्र सिंह एवं उसके चचेरे भाई अनिल सिंह पिता महेंद्र सिंह द्वारा शासकीय तालाब के मेड़ पर बने अवैध घर को चिन्हित किया था। जिसे मंगलवार की सुबह जेसीबी के माध्यम से गिरा दिया गया। इस दौरान एसडीएम के साथ राजस्व अमला सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।वाहनों में चस्पा किये जा रहे पुलिस हेल्प लाइन नबंर
अवैध नशे को जड़ से खत्म करने के लिये पुलिस एक ओर जहां स्कूल एवं कालेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को जागरुक करने के साथ ही पुलिस हेल्प लाइन नबंर 9479997171 बांट रही है। वहीं दूसरी ओर यातायात सहित थानों की पुलिस हेल्प लाइन के पंपलेट वाहनों में चस्पा कर रही। ताकि पुलिस हेल्प लाइन का नबंर एक-एक जनता के बीच पहुंच जाये। और अपने आसपास होने वाले अपराधिक गतिविधियों के साथ ही अवैध नशे के हो रहे कारोबार की सूचना पुलिस हेल्प लाइन के नबंर पर दे। एसपी ने रीवा की जनता से वादा किया है कि सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जायेगा।हेल्प लाइन नबंर से पुलिस के पिंजड़े में कैद हो रहे तस्कर
एसपी नवनीत भसीन द्वारा चलाया जारी किया गया पुलिस हेल्प लाइन नबंर काफी कारगर साबित हो रहा है। समाज में रहने वाले नशे के विरोधी और अवैध कारोबार के बाजार में रहने वाले एक-दूसरे के दुश्मन जमकर इस नबंर का उपयोग कर रहे। इसी हेल्प लाइन नबंर का ही परिणाम है कि हाल में कोतवाली पुलिस ने दबंग भोपाल समाचार पत्र के तथाकथित ब्यूरों को 40 पेटी कोरेक्स के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे किया। इसके अलवा कई ऐसे कोरेक्स, गांजा एंव शराब तस्कर हैं जो पुलिस के पिंजड़े में कैद हो रहे।
No comments:
Post a Comment