Thursday, 20 October 2022

फेसबुक पर हुआ प्यार युवती को पड़ा महंगा, सुकून तो छिना ही इज्जत भी गंवाई

मध्यप्रदेश के रीवा जिले की एक युवती तो यूपी के एक शातिर युवक ने प्रेमजाल में फंसा लिया। दोनों की पहले फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई। उसके बाद धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। ऐसे ही कुछ दिनों तक चलता है। फिर युवक ने युवती को मिलने के लिए चित्रकूट बुलाया। प्यार में पागल युवती बिना कुछ सोचे-समझे उससे मिलने के लिए चित्रकूट पहुंच गई। वहां पर युवक ने युवती की कुछ आपत्तिजनक फोटो अपने मोबाइल पर खींच ली। इसके बाद तो जैसे युवती का सुकून ही छिन गया। युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा। युवती को फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। पीडि़ता रीवा की रहने वाली छात्रा है। मोबाइल से फोटो और वीडियो को डिलीट करने का झांसा देकर युवती को आरोपी युवक ने चित्रकूट बुलाया और वहां पर उसके साथ बलात्कार किया। 

इसे भी देखें : बीच सड़क पर बाइक के ऊपर जन्मदिन का केक काट रहे थे स्कूली बच्चे, पुलिस ने बना दिया यादगार, खुशी-खुशी घर लौटे छात्र

इसके बाद भी जब आरोपी युवक नहीं माना और लगातार युवती को ब्लैकमेल करता रहा। जिससे तंग आकर युवती ने रीवा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार रीवा निवासी युवती की फेसबुक पर जालौन यूपी के सत्यम सिंह उम्र 25 वर्ष पिता गंगाराम से दोस्ती होती है। आरोपी युवती को प्रेमजाल में फंसाकर मिलने के लिए चित्रकूट बुलाता था। युवती रीवा से कई बार युवक से मिलने चित्रकूट गई थी। युवती ने जब चित्रकूट आने से इनकार कर दिया तो आरोपी ब्लैकमेल करने लगा। उसने युवती को धमकी दी कि यदि वह चित्रकूट नहीं आएगी तो  फोटो-वीडियो वायरल कर बदनाम कर देगा। 

 इसे भी देखें : पति को छोड़ जिसकी बनी थी रखैल, उसे ही उतरवा दिया मौत के घाट, जानिए मोहब्बत और मौत की कहानी

आरोपी युवक की धमकी से डर कर बीते दिनों युवती चित्रकूट पहुंची जहां युवक ने उसे अपनी हवश का शिकार बनाया। परेशान होकर युवती ने किसी तरह हिम्मत कर यह बात अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद थाने में शिकायत की, पुलिस ने प्रकरण कायम कर चित्रकूट ट्रांसफर कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment