पुलिस ने पत्नी व छोटा भाई को किया गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में अवैध संबंध के चलते हत्या का एक मामला सामने आया है। रिश्तों को कलंकित करने वाली यह घटना जिले के मऊगंज क्षेत्र की हैं। जहां एक महिला ने देवर के प्यार में पागल हो कर अपने की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया और पति के शव को करीब डेढ़ साल तक ऐसे छिपाकर रखा कि वह सूख गया लेकिन उसमें कीड़े नहीं पड़े, जिसे देख कर पुलिस भी हैरान रह गई।कुछ रोज पहले बरामद हुआ था कंकाल
दरअसल मऊगंज थाना क्षेत्र के निबिहा गांव में कुछ रोज पहले एक मानव कंकाल बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने किसी तरह से कोशिश कर कंकाल की पहचान सुशील पाल (40) निवासी निबिहा थाना मऊगंज के रूप में की। यह युवक पिछले डेढ़ साल से लापता था। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने जब उसके परिवार के संबंध में जानकारी जुटाई तो उसकी पत्नी और देवर के अवैध संबंधों के बारे में पता चला। संदेह पर पुलिस ने छोटे भाई गुलाब पाल को पूछताछ के हिरासत में ले लिया तो उसने अपनी भाभी बिटोल पाल के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी को भी हिरासत में ले लिया। आरोपियों से पूछताछ में घटना के पीछे की खौफनाक सच्चाई सामने आ गई।
इसे भी देखें : अकेला देख पड़ोसी की फिसली नीयत, खेत में चारा काटने गई किशोरी से दरिंदगी
देवर और भाभी के बीच था अवैध संबंध
महिला ने अपने पति को धोखे में रख कर देवर से संबंध बना लिए थे। इसकी खबर जब पति को लगी तो वह इसका विरोध किया। लेकिन देवर और भाभी ने मिलकर उसे ही रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। दोनों ने मिल कर करीब 17 महीने पहले उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के दिन महिला ने घर में चाट बनाई थी और चाट में जहर मिलाकर पति को खिला दिया। जब वह अचेत हो गया तो गड़ासे से उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी। दोनों ने मिल कर शव को घर से कुछ दूर अहरी में भूंसे में दफन कर दिया।
राज को छिपाने कंकाल को निकाला
अहरी के जिस कमरे में शव को दफन किया था, वहां का भूसा उपयोग होने के चलते कम हो रहा था, ऐसे में राज खुलने के डर से कंकाल को वहां से निकाल कर कुछ दूर नाले में फेक दिया। राज छिपाने के चक्कर में आरोपियों की करतूत सब के सामने आ गई। शव भूसे में दफन होने के कारण पूरी तरह से सूखकर कंकाल में तब्दील हो गया था, लेकिन उसमें कीड़े नहीं लगे हुए थे जिसे देख कर पुलिस भी हैरान रह गई।
No comments:
Post a Comment