Thursday, 26 January 2023

खदान की ब्लास्टिंग से महिला की गई जान, मुआवजे के लिए परिजनों ने लगाया जाम

मध्यप्रदेश के रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में सरदमन खदान में ब्लास्टिंग से एक महिला की जान चली गई। मंगलवार शाम खदान की ब्लास्टिंग में एक नुकीला पत्थर उछलकर महिला के पैर में जा गिर गया। जिससे उसके पैर में गंभीर जख्म हो गया, खून बहुत ज्यादा बह गया। गंभीर हालत में परिजन हनुमना सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से उसे एसजीएमएच रीवा रेफर कर दिया गया। लेकिन महिला की रीवा जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। जिसके चलते परिजन शव लेकर गांव लौट आये। और पिपराही-बहेरा डाबर मार्ग में शव रखकर जाम लगा दिया। परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे। देर रात तक परिजन नहीं माने जिसके बाद एसडीएम, तहसीलदार व थाना प्रभारी पहुंचे। प्रशासन के दबाव पर क्रशर संचालक कंपनी ने 5 लाख का मुआवजा दिया। जिसके बाद परिजनों ने जाम खोला और बुधवार को महिला का अंतिम संस्कार हुआ।


No comments:

Post a Comment