Thursday, 2 February 2023

छह माह की प्रेग्नेंट इस हसीना ने कराया टाइट गाउन में बोल्ड फोटोशूट, बेबी बंप को किया फ्लॉन्ट


six months pregnant gauhar khan bold photoshoot in tight gown: टीवी अदाकारा गौहर खान अपने बेबाक अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों वो अपनी प्रेग्रेंसी को लेकर चर्चा में हैं। 6 महीने की प्रेग्नेंट गौहर ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है जिसे लोग खूब पंसद कर रहे हैं। गौहर ने पीच कलर के टाइट गाउन में फोटोशूट कराते हुये अपना फिगर फ्लॉन्ट कर लोगों का दिल जीत लिया है। गौहर बेबी बंप के साथ काफी स्टाइल के साथ कैमरे के लिए पोज दे रही हैं।

इसे भी देखें : करिश्मा कपूर ने फिल्मों के लिए तोड़ी थी अपने परिवार की परंपरा, बहुत कम उम्र में पढ़ाई छोड़ बन गई थी हीरोइन

खूबसूरत दिख रही गौहार

बतादें कि गौहर खान और जैद दरबार की शादी को दो साल हो चुके हैं। अब दोनों मम्मी-पापा बनने जा रहे हैं। गौहर ने अपने लेटेस्ट फोटोज में कभी खड़े होकर तो कभी कुर्सी पर बैठकर पोज दे रही हैं। मेहंदी लगे हाथों से चेहरे को ढककर गौहर अदायें दिखा रही हैं। इस फोटोशूट में गौरह खान काफी खूबसूरत दिखा रही हैं।

इसे भी देखें : शादी के पांच दिन बाद ही अथिया ने उतर फेंका मंगलसूत्र और चूड़ा, बिंदाश अंदाज में हुई स्पॉट, ट्रोलर्स ने लगाई क्लास

दमक रहा चेहरे का निखार

लेटेस्ट तस्वीरों में गौहर खान ने पिंक आईशेडो से आंखें में स्ट्रांग मेकअप से चेहरा दमक रहा है। वहीं गौहर का न्यूड लिपशेड उनके लुक को और भी निखार रहा है। हालांकि लेटेस्ट लुक में गौहर ने कोई हैवी ज्वेलरी कैरी नहीं की है, बस कानों में ईयरिंग्स कैरी किए हैं।

No comments:

Post a Comment