Saturday, 8 April 2023

लाड़ली बहन के फार्म भरने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट, इस बात पर हुआ विवाद

थाने पहुंची पीडि़ता ने दर्ज कराई शिकायत

रीवा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ गांव के असमाजिक तत्वों  ने मारपीट की है। पीडि़ता ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है। गढ़ थाने के अमिलिया आंगनवाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता प्रवीण पटेल पति सुखेन्द्र पटेल शनिवार को लाड़ली बहन योजना का फार्म भरवा हरही थी। उसी समय सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य लोग वहां आए जिन्होंने बैठने के लिए कुर्सी मांगी। कार्यकर्ता ने दो कुर्सी होने की जानकारी दी जिसमें बैठकर कर्मचारी काम कर रहे है। 

Also Read:जाह्नवी की खूबसूरती पर हुए फ़िदा, दिशा पाटनी को जमकर कर रहे ट्रोल, इवेंट में हसीनाओं ने बिखेरा हुस्न का जलवा

कुर्सी की बता पर शुरू हुआ विवाद

बताया गया है कि कुर्सी न देने की बात पर से आरोपियों ने केन्द्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट शुरू कर दी जिससे हड़कंप मच गया। शोर शराबा सुनकर आसपास खड़े लोग पहुंच जिन्होंने बीचबचाव किया। आरोपी धमकाते हुए वहां से चले गए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने इसकी जानकारी सुपरवाइजर को दी और बाद में गढ़ थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर उनको मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पीडि़ता के मुताबिक कार्यालय में दो कुर्सियां ही थी जिसमें बैठकर फार्म भरा जा रहा था। कुर्सी खाली नहीं होने की वजह से उनको नहंी दी गई जिससे नाराज होकर उन्होंने मारपीट की।

No comments:

Post a Comment