Wednesday, 26 April 2023

MG Comet: भारत की सबसे सस्ती Electric Car हुई लॉन्च, 2 दरवाजे और 4 सीट वाली इस कार की कीमत है बस इतनी

 
Cheapest electric car launch: एमजी मोटर्स (MG Motors) ने भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार MG Comet को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार की कीमत 7.98 लाख रुपये रखी है। इस कीमत के साथ ही यह कार भारत की सबसे सस्ती और किफायती इलेक्ट्रिक कार बन गई है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया है। हालांकि दूसरे वेरिएंट की कीमत अभी नहीं बताई गई है। कार की बुकिंग 15 मई से प्रारंभ हो जायेगी। 2 दरवाजों वाली 4 सीट वाली इस कार का साइज काफी कॉम्पैक्ट है। इसकी लंबाई 3 मीटर के करीब है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज होकर 230 KM की रेंज ऑफर करेगी और इस कार को एक महीने चलाने का खर्च सिर्फ 599 रुपये है। 

Also Readशहडोल के निजी अस्पताल में लगी आग, मची अफरा-तफरी भागने लगे लोग, मरीजों को किया शिफ्ट, देखें वीडिओ

डिजाइन और फीचर्स को लेकर चर्चा में 

यह इलेक्ट्रिक कार अपनी कम कीमत के साथ ही अनोखे और कॉन्पैक्ट डिजाइन को लेकर भी चर्जा में है। इस कार में 2 दरवाजों के साथ स्प्लिट हेडलाइट्स, स्टाइलिश व्हील, फुल एलईडी लाइट्स, एक लंबा सी-पिलर और डुअल-टोन पेंट मिलता है। MG Comet कार  2,010 मिमी व्हीलबेस के साथ 2,974 मिमी लंबी, 1,505 मिमी चौड़ी और 1,631 मिमी ऊंची है। इसके अंदर का स्पेस भी ठीक-ठाक है। फीचर्स की बात करें तो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, पुश-बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, एक डिजिटल की, पावर विंडो, एक ग्रे इंटीरियर थीम और लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। वहीँ बैटरी और रेंज की बात करें तो एमजी कॉमेट ईवी में 17.3 kWh का बैटरी दी गई है।  इसे रेग्युलर होम सॉकेट के जरिए 0-100% चार्ज होने में करीब 7 घंटे लगते हैं।  MG Comet कार के साथ 3.3 kW का चार्जर देता है।   MG Comet ईवी के साथ कोई फास्ट चार्जिंग सिस्टम उपलब्ध नहीं है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इसकी रेंज 230 किलोमीटर है।  इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.


No comments:

Post a Comment