Saturday, 29 April 2023

फिर विवाद में फंसे धीरेन्द्र शास्त्री, जायसवाल महासभा ने उठाई कार्रवाई की मांग, जानिये पूरा मामला

रीवा। बागेश्वरधाम के कथा वाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri caught in controversy again) एक बार फिर अपने बयानों की वजह से चर्चा में हैं। उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर जायसवाल महासभा ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। जायसवाल महासभा (Jaiswal Mahasabha) की जिला इकाई के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि छतरपुर के बागेश्वरधाम के कथा वाचक श्रीकृष्ण गर्ग उर्फ धीरेन्द्र शास्त्री  (Dhirendra Shastri) ने हाल ही में भगवान सहस्त्रबाहु के बारे में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है, जिसके चलते उनके प्रति आस्था रखने वाले बड़ी संख्या में लोग आहत हैं। 

Also Readधीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने दिया अल्टीमेटम! बिहार में दरबार को लेकर कह दी बड़ी बात, देखें वीडिओ
तेज प्रताप यादव ने दिया ये अल्टीमेटम

ईष्टदेव पर अपशब्दों का प्रयोग

कहा गया है कि शास्त्री ने हैहय क्षत्रिय करचुली समाज और उनके ईष्टदेव पर अपशब्दों का प्रयोग किया साथ ही गलत जानकारी प्रसारित की है। बड़ी संख्या में शास्त्री को लोग सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से सुनते और जानते हैं। इस कारण लोगों के बीच गलत धारणा पहुंचाई गई है। इस कारण देशभर में इस बयान की निंदा की जा रही है। ज्ञापन में मांग उठाई गई है कि सख्त कार्रवाई कथावाचक के विरुद्ध की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से मुन्नालाल जायसवाल ,महेंद्र जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, छोटेलाल जायसवाल, सूर्यभान जायसवाल, राजकुमार पांडेटोला, मंडल जायसवाल, पप्पू कनौजिया सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment