Tuesday, 25 April 2023

सूबेदार भागवत पांडेय के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, रीवा महिला थाना में शून्य पर अपराध कायम, लगे संगीन आरोप


सीधी। जिले में पदस्थ यातायात थाना प्रभारी सूबेदार भागवत पांडेय के विरुद्ध रीवा महिला थाना में दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। बताया जाता है कि एआईजी के आदेश में महिला थाना प्रभारी ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर जीरो में अपराध पंजीबद्ध कर ली है। पीडि़ता का आरोप है कि सीधी जिले में पदस्थ सूबेदार भागवत पांडेय उसके साथ शादी का झांसा देकर तीन साल से दैहिक शोषण कर रहे थे। जबकि वह शादी शुदा होने के साथ ही दो बच्चे के पिता भी है।
Also Readहीरोपंती में फंस गए सूबेदार पांडेय जी, जालसाज महिला ने ऐसा जकड़ा कि न तो घर के रहे और न ही समाज के

दो दिन पूर्व पीडि़त महिला ने एआईजी कार्यालय में शिकायत की थी
दो दिन पूर्व पीडि़त महिला ने एआईजी कार्यालय में पहुंच कर सूबेदार भागवत पांडेय के विरुद्ध लिखित शिकायत दी थी। जिसे एआईजी ने संज्ञान में लेते हुये सूबेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किये जाने महिला थाना प्रभारी को निर्देशित किया। महिला थाना की पुलिस ने पीडि़त महिला का कथन करवाने के साथ ही अपराध संबंधी अन्य कार्रवाही करने के उपरांत एफआईआर दर्ज कर ली।

No comments:

Post a Comment