
रीवा. कलेक्टर प्रतिभा पाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अनुभाग स्तरीय अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लाडली बहना योजना में सौ प्रतिशत लक्ष्य तय किया है। कहा कि घर-घर जाकर लाडली बहना का पंजीयन कराएं। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर लाडली बहना योजना के पंजीयन में लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करायें ताकि 20 अप्रैल तक जिले में इस योजना के 90 प्रतिशत तक लक्ष्य को पूरा किया जा सके। उन्होंने 13 अप्रैल को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं की बैठक लेकर आपेक्षित प्रगति के लिये निर्देशित करने को कहा। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज न्यायालयीन प्रकरणों को निराकृत करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी अपने कार्यों के साथ-साथ न्यायालयों में अवश्य बैठें तथा न्यायालयीन प्रकरणों का निपटारा करें। साथ ही सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के संतुष्टि पूर्वक निराकरण किये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों के प्रगति की भी समीक्षा की। वीडियो कांफ्रेंसिंग में एसडीएम, सीइओ जनपद व तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read:कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी में बदलाव, नई तरीखें घोषित
सीमवर्ती राज्यों से गेहूं की आवक रोकें
गेंहू उपार्जन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आगामी एक से दो दिनों में उपार्जन केन्द्रों में गेंहू की आवक शुरू हो जायेगी। इसलिए वहां सभी आवश्यक तैयारियां करते हुए व्यवस्थायें दुरूस्त रखें। खरीदी केन्द्रों में नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये जांय। साथ ही सीमावर्ती राज्यों से आने वाले गेंहू की आवक को कड़ाई से रोकें। सीमा पर नाके लगायें जिससे किसी भी हालत में अन्य राज्य का गेंहू उपार्जन केन्द्रों में न पहुंचे।
Also Read:Rewa में दस करोड़ के घोटाले में जल संसाधन विभाग के नौ अफसरों पर एफआइआर, जानिए कैसे की गई बंदरबाट
क्ल्स्टर में बनाएं 10 मॉडल ग्राम पंचायतें
कलेक्टर ने खनिज मद से स्वीकृत कार्यों तथा सांसद, विधायक क्षेत्रीय विकास निधि से स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की। कहा कि जिले में क्लस्टर में 10 मॉडल ग्राम पंचायतें विकसित करें जिनमें खनिज मद से स्वच्छता के कार्य कराएं। इन पंचायतों में कचरा प्रबंधन की उचित व्यवस्था करें। ग्राम पंचायतें स्वच्छता के लिए छोटी सी राशि लेकर स्वच्छता संबंधी व्यवस्था बनाए रखें। खनिज मद की अनुमानित राशि के अनुसार इस वर्ष की कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए।
No comments:
Post a Comment