Tuesday, 25 April 2023

UP Board 10th Result: सीतापुर की प्रियांशी ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल में किया टॉप, हासिल किये इतने अंक

 

UP Board 10th Toppers List:  यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है। इस साल परीक्षा में 89.78% स्टूडेंट्स 10वीं में उत्तीर्ण हुए हैं। यूपी बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम में इस बार भी लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन रहा है। लड़कियों की सफलता का प्रतिशत 93.34% रहा जबकि 86.64 फीसदी लडके पास हुए हैं। बतादें कि स्टूडेंट अपना रिजल्ट  SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। यूपी बोर्ड 10वी का रिजल्ट SMS के जरिए चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को एक मैसेज करना होगा।  अगर 10वीं क्लास का रिजल्ट जानना है तो फोन के मैसेज बॉक्स में UP10 टाइप करने के बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करना है।  इसके बाद इस मैसेज को  56263 पर भेज दें। मैसेज भेजने के कुछ ही समय बाद आपका रिजल्ट आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से आ जाएगा। 

Top three rankers of UP high school 2023

  1. रैंक-1 : सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सीतापुर की प्रियांशी सोनी, अंक: 590/600
  2. रैंक-2: कुशाग्र पांडे, आर्यभट वीएम एचएस मंगलपुर, कानपुर देहात. अंक: 587/600
  3. रैंक-3: मिश्कात नूर, कैनोसा कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, अयोध्या. अंक: 587/600

ऐसे ऐसे देखें UP board 10th Result

  • सबसे पहले UP board की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं। 
  • इसके बाद Results 2023 पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। 
  • यहां पर अपना रोलनंबर डालकर व्यू रिजल्ट पर क्लिक करें। 
  • रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। 
  • इसे डाउनलोड करके अपने पास रख लें। 

No comments:

Post a Comment