Wednesday, 26 April 2023

नीचे बिना कुछ पहने सिर्फ कोट में पहुंचीं पूनम पांडे, सामने के खुले हुए बटन देख इवेंट में भौचक्के रह गए लोग!

  

Poonam Pandey Video: बॉलीवुड की सबसे बोल्ड हसीनाओं में से एक हैं पूनम पांडे (Poonam Pandey) जिनके लुक्स हमेशा ही इतने ज्यादा बोल्ड होते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं। अपने हॉट लुक से फैंस को भौचक्का कर देने वाली पूनम पांडे समय पहले मुंबई में 'इंडियन टेली अवॉर्ड्स' (Indian Telly Awards) में स्पॉट हुईं। जहां एक्ट्रेस ने टॉपलेस और ब्रालेस होकर सिर्फ कोट पहनकर आ गईं।  इतना ही नहीं, पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने  कोट के बटन भी सामने से खोले हुए थे, जिसे देख हर कोई भौचक्का रह गया। 

Also Read:उर्फी जावेद ने ट्रांसपेरेंट टॉप और मिनी स्कर्ट में पपराजी को दिए जबरदस्त पोज, हसीना का ये रूप देख लोग हुए हैरान

सिर्फ कोट में इवेंट अटेंड करने पहुंचीं हसीना 

इंडियन टेली अवॉर्ड्स में एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) के लुक ने लोगों के होश उड़ा दिए। इस इवेंट में पूनम पांडे (Poonam Pandey) एक व्हाइट पैंटसूट पहनकर आई थीं, लेकिन यह आउटफिट साधारण पैंटसूट की तरह नहीं था। सफेद पैंट के साथ एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने ऊपर कोट तो पहना था लेकिन कोट के नीचे उन्होंने कुछ भी नहीं पहना था।  इस इवेंट के लिए हसीना सिर्फ कोट पहनकर आ गई थीं! इतना ही नहीं, कोट के बटन भी सामने से खोले हुए थे, जिसे देख लोग हैरान रह गए। देखें वीडियो

No comments:

Post a Comment