रीवा शहर के सिविल लाइन थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि एक व्यक्ति अधिवक्ता बनकर ठगी करता रहा है। उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। लौर थाना क्षेत्र के गौरी निवासी प्रतीक दुबे हाल मुकाम संजय नगर रीवा ने अपनी शिकायत में कहा है कि अमित पाण्डेय नाम का व्यक्ति कुछ समय पहले मिला था और उसने खुद को अधिवक्ता बताकर प्रकरण में पैरवी की बात कही थी। इसके बदले बकायदे फीस भी ले लिया था। बाद में जब आशंका हुई तो उसका पंजीयन नंबर मांगा गया। पंजीयन नंबर तो बताया लेकिन आईडी कार्ड नहीं दिखाया। जो पंजीयन नंबर बताया गया था वह मंदसौर के अधिवक्ता का है। उनका नाम भी अलग है। शिकायत में यह भी आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने कई लोगों के साथ इस तरह से ठगी की है।
No comments:
Post a Comment