Wednesday, 26 April 2023

सूबेदार की शिकायतों को पुलिस अधिकारियों ने नहीं लिया था संज्ञान, जालसाज महिला अपने मंसूबे में हुई कामयाब!

वीरेंद्र सिंह सेंगर बबली 
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में पदस्थ सूबेदार भागवत पांडेय (Subedar Bhagwat Pandey) और शिकायतकर्ता महिला के बीच की परतें लगातार खुल रही है। जो बात आज निकल कर सामने आई उसमें पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की बड़ी लापरवाही पाई गई है।  सूबेदार भागवत पांडेय द्वारा दो साल पूर्व से अपने अधिकारियों को सूचित किया जा रहा था कि कि उनके पीछे एक जालसाज महिला पड़ गई है। जिसके विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया जाये। लेकिन सीएसपी सीधी और कोतवाली टीआई की लापरवाही का ही नतीजा रहा कि आज सूबेदार पर जालसाज महिला हावी हो गई और सूबेदार बलात्कार के आरोपी बन गये। एसपी सीधी कार्यालय में पहुंची सूबेदार भागवत पांडेय की पत्नी प्रीतू पांडेय ने एसपी से मुलाकात कर सारी आपबीती सुनाई और बताया कि महिला द्वारा 50 लाख रूपये की मांग की जा रही थी। उनके पति के विरूद्ध रीवा महिला थाना में शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण किये जाने का अपराध पंजीबद्ध करवाया। सूबेदार की पत्नी प्रीतू पांडेय ने बताया कि उनके पति भागवत पांडेय द्वारा 13 दिसबंर 2020 को नगर निरीक्षक सीधी के पास महिला के विरुद्ध शिकायत की गई थी। एक माह तक नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा जब कोई कार्रवाही नहीं की गई तो 4 जनवरी 21 को एसपी कार्यालय में शिकायत की गई थी। मीडिया में चर्चा के दौरान सूबेदार की पत्नी ने बताया कि यदि पुलिस अधिकारी उनके पति की शिकायत को पूर्व में ही संज्ञान में ले लेते तो जालसाज महिला अपने मंसूबे में कामयाब न हो पाती।

Also Readहीरोपंती में फंस गए सूबेदार पांडेय जी, जालसाज महिला ने ऐसा जकड़ा कि न तो घर के रहे और न ही समाज के

एसपी के सामने महिला का खोला काला चिट्ठा 

बुधवार के दिन सूबेदार भागवत पांडेय की पत्नी ने सीधी एसपी से मुलाकात कर उनके सामने जालसाज महिला का काला चिट्ठा  खोलते हुये सारे साक्ष्य दिखाये। बताया कि यह कैसे अपने जाल में फांस कर लोगों को ब्लैकमेल करती है। बताया कि फरवरी 2020 में यूपी भदोही के विधायक सहित एक साथ सात लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर भयादोहन का प्रयास किया था। जिस पर भदोही पुलिस ने जांच कर विधायक सहित पांच लोगों को क्लीन चिट दे दी थी। इसी प्रकार 19 फरवरी को एक व्यक्ति के विरुद्ध बलात्कार का अपराध एवं एक व्यक्ति पर धारा 504, 506 का अपराध दर्ज करवाया था और 2 जून 22 को धन उगाही कर बयान से पलट गई। इसके साथ ही अन्य कई साक्ष्य एसपी के सामने सूबेदार की पत्नी ने पेश किये। जिसकी यदि जांच की जाये तो सूबेदार को बलात्कार के आरोप में फंसाने वाली महिला का चेहरा उजागर हो जायेगा।

No comments:

Post a Comment