Tuesday, 25 April 2023

MP News: शहडोल के निजी अस्पताल में लगी आग, मची अफरा-तफरी भागने लगे लोग, मरीजों को किया शिफ्ट, देखें वीडिओ

 
संदीप द्विवेदी 
शहडोल। जिला मुख्यालय में जयस्तंभ चौक पर स्थित श्रीराम हॉस्पिटल में दोपहर करीब पौने तीन अचानक आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। अस्पताल में आग लगने से मरीज और परिजनों के बीच डर का माहौल बन गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। परिजन अपने मरीजों को लेकर जाने लगे।  बताया जा रहा है कि अस्पताल के जनरेटर में पहले आग लगी। जिसके चलते  अफरा-तफरी मच गई। जनरेटर में लगी की आग का धुआं  अस्पताल के अंदर भी भर गया। जिसके बाद  आनन-फानन में मरीजों को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया। घटना जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस भी वहां पहुंच गई और हर कोई लोगों की मदद करने में जुट गया। मरीजों को अस्पताल से निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया। देखें वीडिओ 

Also Readविंध्य की बेटियों ने अपनी नृत्य नाटिका से पीएम मोदी को किया भावुक, खड़े रहने को मजबूर हुये PM Modi

काफी मशक्कत के बाद पाया आग पर पाया काबू

दमकल के पहुंचने के बाद घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गया।  जिले के आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए।  कमिश्नर, एडीजीपी, कलेक्टर, एसपी, एडिशनल एसपी, कोतवाली थाना प्रभारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। राहत की बात ये है कि निजी अस्पताल में आगजनी की इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। जैसे ही आग लगी बचाव के लिए लोग पहुंच गए और सभी मरीजों को जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया और पूरे अस्पताल को ही खाली करा दिया गया। हालांकि इस घटना में अस्पताल को काफी नुकसान हुआ है। 

No comments:

Post a Comment