Rewa's Toshram became National Champion: मध्यप्रदेश के देवास जिले में हाल ही में आयोजित जुजित्सु नेशनल चैंपियनशिप (Ju Jitsu National Championship) प्रतियोगिता में जिला खेल प्रशिक्षक तोषराम कनोजे ने तीन गोल्ड मैडल जीत कर नेशनल चैपिंयन घोषित किये गये। इनके साथ ही रीवा के 6 खिलाडिय़ों में दिव्याशीं रवि ने डुओ शो (आत्मरक्षा) में गोल्ड मैडल तथा नेवाजा और फाइटिंग सिस्टम में दो सिल्वर मैडल जीता है। कौस्तुभं द्विवेदी ने नेवाजा में सिल्वर मैडल, दीपिका चौधरी तथा मंजली चौधरी डुओ शो (आत्मरक्षा) में सिल्वर मैडल तथा सानवी रजनीश ने फाइटिंग सिस्टम में ब्रांज मैडल जीता। इनके साथ ही विकलांग वर्ग की प्रतियोगिता में रीवा के उत्कर्ष मिश्रा ने गोल्ड मैडल जीत कर रीवा का मान बढ़ाया।
समूचे देश से 23 सौ खिलाडिय़ों ने भाग लिया
बताते चले कि प्रदेश के देवास जिले में 27 मार्च से 31 मार्च तक जुजित्सु नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें समूचे देश से जूनियर, जूनियर सीनियर मास्टर एवं आफिशियल वर्ग के लगभग 23 सौ खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। उक्त प्रतियोगिता में रीवा के जिला खेल प्रशिक्षक तोषराम कनोजे ने सीनियर वर्ग 69 किलोग्राम में तीनो इवेंट फाइटिंग सिस्टम, नेवाजा (जूड़ो कुश्ती), डुओ शो (आत्मरक्षा) में अलग-अलग गोल्ड मैडल जीत कर आल इंडिया चैपिंयन बने। जो राष्ट्रीय स्तर पर रीवा जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। तोषराम कनोजे सहित सभी गोल्ड मैडिलिस्ट खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुये। जो आगामी बड़ी इंटरनेशनल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मैडल जीतने पर जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनय जोशी, सचिव अमित आरोरा तथा मप्र संघ के अध्यक्ष ब्रिजेंद्र खरसोदिया ने बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment