Monday, 1 May 2023

LPG Price: मई के पहले द‍िन म‍िली खुशखबरी, LPG स‍िलेंडर के दाम हुए कम, जान‍िए क‍ितना हुआ सस्ता

LPG Gas Cylinder Price: मई महीने के पहले द‍िन तेल कंपन‍ियों ने खुशखबरी दी है। एलपीजी गैस स‍िलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) की कीमत में 1 मई को कटौती की गई है। हालांकि तेल कंपनियों की तरफ से यह कटौती कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर में हुई है।  इसके साथ जेट फ्लूट की कीमत में भी कमी की गई है।  ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG स‍िलेंडर की कीमत में 172 रुपये की कमी की है। 

Also ReadRewa News: वायरल हुए वीडियो का लिया जानलेवा बदला! चाकू से वार कर किया मरणासन्न, जानिये पूरी घटना

1 मई से लागू हुई नई दरें 

बतादें कि तेल कंपन‍ियों ने जेट फ्यूल यानी हवाई ईंधन के दाम में भी 2415 रुपये तक की कटौती की है। नई दरें 1 मई से लागू कर दी गई हैं. हालांकि, LPG के घरेलू स‍िलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं क‍िया गया है। नई दरों के मुताबिक कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर द‍िल्‍ली में पहले 2028 रुपये का म‍िल रहा था, जो अब 1856.50 रुपये का म‍िलेगा। इसी तरह कोलकाता में 2132 रुपये का म‍िलने वाला LPG स‍िलेंडर अब 1960.50 रुपये का म‍िलेगा। जबकि मुंबई में पहले यह स‍िलेंडर 1980 रुपये का था, जो अब 1808.50 रुपये में मिलेगा। चेन्‍नई में 2192.50 रुपये वाले  कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर अब 2021.50 रुपये में मिल जायेगा। ऑयल मार्केट‍िंग कंपन‍ियों की तरफ से एटीएफ की कीमत में 2415.25 रुपये की कमी की गई है। बतादें कि पीक ट्रैवल सीजन में दाम घटने से एयरलाइन कंपनियों को बड़ी राहत मिली है। इससे आने वाले समय में हवाई किराये में कमी भी हो सकती है। 

No comments:

Post a Comment