Thursday, 6 July 2023

लक्ष्मणबाग संस्थान में महंत की नियुक्ति पर विवाद के बीच आयोजित होगी धर्म संसद, रायशुमारी के बाद होगा निर्णय

रीवा। लक्ष्मणबाग संस्थान (Laxmanbagh rewa) में महंत की नियुक्ति को लेकर विवाद के बीच अब 15 अगस्त के बाद बड़ी धर्म संसद आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें देशभर से रामानुज संप्रदाय से जुड़े साधु-संतों और मठ-मंदिरों के पुजारियों को आमंत्रित किया जाएगा। जिसमें संस्थान के आगे के संचालन को लेकर चर्चा होगी। इसी दौरान नए महंत को लेकर भी चर्चा होगी और रायशुमारी के बाद ही नए महंत की नियुक्ति की जाएगी।Also Readकटनी में लुटेरों ने डेयरी संचालक की हत्या कर 1 करोड़ से अधिक का माल किया पार, पत्नी और बेटा पर भी किया हमला

किसी की व्यक्तिगत पसंद थोपना अनुचित
बतादें कि बीते कई दिनों से लक्ष्मणबाग संस्थान सुर्ख़ियों में है। दरअसल यहां के महंत रहे हरिवंशाचार्य का गत दिवस निधन होने के बाद संस्थान से जुड़े लोगों ने अयोध्या के राघवाचार्य को नया महंत बनाए जाने की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद से कई संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना है कि लक्ष्मणबाग में महंत की नियुक्ति एक निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार होना चाहिए। इसमें किसी की व्यक्तिगत पसंद नहीं थोपी जाए। कुछ लोगों ने राजनीतिक हस्तक्षेप का भी आरोप लगाया है। 
Also Readसीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला आरोपी बीजेपी नेता गिरफ्तार, जानिए कब की है ये घटना

पट्टाभिषेक कार्यक्रम स्थगित 

कलेक्टर के पास पहुंची शिकायतों के बाद मामला तूल पकड़ते देख पट्टाभिषेक कार्यक्रम स्थगित क्र दिया गया है। अब धर्म संसद में देश के विभिन्न हिस्सों से रामानुज संप्रदाय के साधु-संत रीवा पहुंच रहे हैं। बतादें कि सप्ताह भर के भीतर कई स्थानों से प्रमुख संत रीवा पहुंचे। काशी से पहुंचे जगतगुरु गोपालाचार्य, वृंदावन से आए दामोदराचार्य सहित अन्य कई लोगों ने कहा है कि महंत के चयन में लक्ष्मणबाग की परंपराओं का ध्यान रखा जाना चाहिए। यहां का महंत वही व्यक्ति नियुक्त होना चाहिए जो रामानुज संप्रदाय का हो और विरक्त जीवन से जुड़ा हुआ हो। प्रशासन से भी कई संतों ने चर्चा की है और लक्ष्मणबाग संचालन समिति के सदस्यों के साथ चर्चा के बाद तय किया गया है कि धर्मसंसद में सभी विषयों पर चर्चा होगी।  


No comments:

Post a Comment