Wednesday, 30 August 2023

MP: फूड-फैक्ट्री में सेफ्टी टैंक की सफाई करने उतरे 5 मजदूरों की जहरीली गैस से मौत, मरने वालों में तीन सगे भाई थे

 

मुरैना।  मध्यप्रदेश के मुरैना में बुधवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। हादसा नूराबाद के धनेला गांव में साक्षी फूड प्रोडक्ट्स फैक्ट्री में हुआ। जहरीली गैस से तीन सगे भाई सहित 5 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं कुछ मजदूरों को सांस लेने में तकलीफ होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री कौशल गोयल की पत्नी के नाम पर है। जिसमें चेरी, गुलकंद और दूसरे फूड प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं। सेफ्टी टैंक में पपीते की चेरी बनाई जाती है। जिसकी सफाई के लिए पहले एक मजदूर सेफ्टी टैंक में उतरा। अंदर जाते ही उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसकी सहायता में दूसरा और फिर एक -एककर बाकी मजदूर भी उतरे। लेकिन पांचों बाहर नहीं आ सके, दम घुटने से सभी की मौत हो गई 

Also Readमहिला आबकारी अधिकारी 1.20 लाख की रिश्वत लेते ट्रैप, रीवा लोकायुक्त ने रंगेहाथ पकड़ा
पूरी फैक्ट्री को खाली कराया गया
जानकारी के मुताबिक सूचना मिलाने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पूरी फैक्ट्री को खाली कराया गया है। बतादें कि इस फैक्ट्री में चेरी, गुलकंद और दूसरे फूड प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर सफाई करने के लिए सेफ्टी टैंक में उतरे थे। जहां जहरीली गैस से उनका दम घुट गया।

ASP अरविंद सिंह ठाकुर के मुताबिक सेफ्टी टैंक में संभवत: जहरीली गैस थी। जिसकी वजह से मजदूरों की जान चली गई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि हो पाएगी। जांच में फैक्ट्री मालिक की गलती सामने आएगी तो होगी तो केस दर्ज किया जाएगा। हादसे में जिनकी जान गई है, उनमें राम अवतार निवासी टिक टोली गांव, रामनरेश निवासी टिक टोली गांव, धीर सिंह निवासी टिक टोली गांव, राजेश निवासी घुरैया वसई गांव, गिरिराज निवासी घुरैया वसई गांव शामिल हैं। 



No comments:

Post a Comment