Sunday, 18 August 2024

CSC ने समग्र ईकेवाईसी एवं लैंड मैपिंग के लिए लगाया कैंप, बड़ी संख्या में लोग हुए लाभांवित

रहिये अपडेट, रीवा.  कलेक्टर रीवा एवं मुख्य कार्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा के मार्गदर्शन पर जिला स्तर पर समग्र ईकेवाईसी एवं लैंड मैपिंग कैंप का आयोजन किया गया l नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम टाउन हॉल, ढेकहा एवं मंदिर प्रांगण नीम चौराहा बोदा बाग में वृहद स्तर पर कैंप लगाया गया l जिसमें नगर निगम वार्ड प्रभारी एवं पटवारी के साथ ही सीएससी संचालकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ईकेवाईसी कार्य में अमित तिवारी, उत्कर्ष शुक्ला वीषेक मिश्रा, तरंग तिवारी, दिव्य दर्शन सिंह, रावेन्द्र पटेल, संतोष चतुर्वेदी, हरिशंकर त्रिपाठी, लालजी कछवाहा प्रकाश बरोलिया, कृपा शंकर पांडे अमन आजाद, अच्युत प्रसाद गुप्ता सहित अन्य सीएससी संचालकों ने कार्य किया l जिला प्रबंधक सीएससी रविशंकर मिश्रा द्वारा कैंपों के निरीक्षण के साथ ही आम नागरिकों से समग्र ईकेवाईसी एवं लैंड मैपिंग समय सीमा के अंदर करवाने की अपील की गई है l

No comments:

Post a Comment