रहिये अपडेट, रीवा। संतान की सुख-शांति और दीर्घायु के लिए हलछठ का त्योहार 25 अगस्त रविवार को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसकी तैयरी में महिलाएं शनिवार को जोर-शोर से जुटी रहीं। शनिवार को सुबह से ही रिमझिम बारिश के बाद भी महिलाएं छाता लेकर बाजार पहुंचीं और खरीदारी की गई है। हालांकि व्यापरियों ने बताया कि बारिश के कारण बाजार काफी प्रभावित हुआ है। खरीदारी के लिए किसी तरह महिलाएं एवं अन्य लोग बाजार तो पहुंचे लेकिन जरूरत की सामग्री जल्दी-जल्दी खरीदकर चलते बने। महिलओं ने पूजा की सामग्री खरीदकर लौट गईं। पंचांग के मुताबिक, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि 24 अगस्त को दोपहर में 12 बजकर 30 मिनट से शुरू हो रही है, जो 25 अगस्त को सुबह 10 बजकर 11 मिनट तक रहेगी। ऐसे में षष्ठी की पूजा सुबह 10 बजकर 11 मिनट के पहले कर लेना चाहिए ।
महिलाओं में काफी उत्साह
बताया जा गया है कि हलछठ पर्व को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह रहता है। क्योंकि यह पर्व संतान की सुख-शांति एवं लंबी उम्र के लिए मनाया जाता है। महिलाएं महुआ का पत्तल में रखकर हलछठ माइया की पूजा-अर्चना करती हैं और फसही के चावल से व्रत तोड़ती हैं। इस पर्व में हलछठ मइया के साथ ही शिव-पार्वती, भगवान कृष्ण व बलराम की भी पूजा अर्चना की जाती है। जिससे बाजार में पूजा सामग्री के साथ ही छिउला-जारी, महुआ और फसही के चावल की मांग अधिक रही।


No comments:
Post a Comment