Tuesday, 13 August 2024

Rewa News: विन्ध्य में औद्योगिक विकास की असीम संभावनाएं, रीजनल इन्वेस्टर्स मीट में हर संभावना को दिखाने का होगा प्रयास

रहिये अपडेट, रीवा. कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने रीजनल इन्वेस्टर्स कॉनक्लेव के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन अक्टूबर माह में संभावित है। संभाग के सभी जिलों में औद्योगिक विकास की असीम संभावनाएं हैं। विन्ध्य क्षेत्र खनिज, जल संसाधन तथा प्राकृतिक संपदा से भरपूर है। अधोसंरचना का यहाँ तेजी से विकास हुआ है। यहां पर्याप्त बिजली, श्रमिक तथा भूमि उपलब्ध है। इन संसाधनों का बेहतर उपयोग करके औद्योगिक निवेश के प्रस्ताव तैयार करें। रीजनल इन्वेस्टर्स मीट में संभाग में विकास की हर संभावना को दिखाने का प्रयास करें। 

इसे भी पढ़ें : Railway News: रीवा-बिलासपुर ट्रेन को दुर्ग तक बढ़ाने सांसद ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, दिये ये सुझाव

उपलब्ध संसाधनों के अनुरूप तैयार करें प्रस्ताव
कमिश्नर ने कहा कि कृषि, उद्यानिकी, वनोपज संग्रहण, खनिज, पशुपालन, धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में भी अच्छी संभावनाएं हैं। क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों के अनुरूप औद्योगिक विकास के प्रस्ताव तैयार करें।  बैठक में मुख्य वन संरक्षक राजेश राय, एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक यूके तिवारी, कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. संत त्रिपाठी ने कई महत्वपूर्ण सुझावों के साथ ही सुंदरजा आम के क्षेत्र विस्तार के सुझाव दिए। बैठक में वन मण्डलाधिकारी अनुपम शर्मा, उपायुक्त डीएस सिंह, संयुक्त संचालक उद्योग एनके श्रीवास्तव, सहायक प्रबंधक जेपी तिवारी, उप संचालक कृषि यूपी बागरी, प्राचार्य आयुर्वेद महाविद्यालय दीपक कुलश्रेष्ठ, अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment