रहिये अपडेट, रीवा। रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए रीवा-रानी कमलापति- रीवा के मध्य एक-एक ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। 17 अगस्त से चलने वाली ट्रेन का आरक्षण शुक्रवार से प्रारंभ हो ससेगा। इसके लिए यात्री आज से कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा से टिकट करवा सकते है।
इसे भी पढ़ें : Rewa News: रीवा-सतना के नौ महाविद्यालयों के बीएड अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम पर रोक
यह रहेगा शेड्यूल
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शनिवार 17 अगस्त को रीवा स्टेशन से 12.30 बजे प्रस्थान कर, 13.20 बजे सतना, 13.50 बजे मैहर, 14.50 बजे कटनी मुड़वारा, 16.10 बजे दमोह, 17.15 बजे सागर, 18.45 बजे बीना,19.50 बजे विदिशा और रात्रि 21.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शनिवार 18 अगस्त 2024 को रानी कमलापति स्टेशन से रात्रि 22.15 बजे प्रस्थान कर, 23.08 बजे विदिशा, अगले दिन मध्य रात्रि 00.20 बजे बीना, 01.30 बजे सागर, 02.40 बजे दमोह, 04.10 कटनी मुड़वारा, 05.35 बजे मैहर, 06.15 बजे सतना और सुबह 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
No comments:
Post a Comment