Friday, 9 August 2024

Rewa शिल्पी प्लाजा बाजार में आपस में भीड़े व्यापारी, जमकर हुई मारपीट, जानिये किस बात पर हुआ विवाद



रहिये अपडेट, रीवा।  शहर के शिल्पी प्लाजा में गुरूवार की दोपहर दो व्यापारी आपस में भीड़ गए। जिससे हंगामे की स्थिति बन गई। विवाद दुकान के बाहर पुतला रखने को लेकर हुआ है। व्यापारियों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि दोनों मारपीट में उतारू हो गए। हालांंकि आसपास के व्यापारियों ने हस्ताक्षेप कर मामला शांत कराया। व्यापारियों ने इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शिल्पी प्लाजा स्थित प्रतिष्ठान बेटा-बेटी और सात फेरे के संचालकों का गुरूवार को बाहर गैलरी में पुतला रखने को लेकर बात-चीत होने लगी। यह बात-चीत धीरे-धीरे मारपीट पर बदल गई। दोनों दुकानों के संचालक बाजार में एक दूसरे से उलझ गए। यह देख बाजार में भीड़ लग गई। इसके बाद आसपास के व्यापारियों ने दोनों को शांत कराया है। 

इसे भी पढ़ें : Rewa News: आधी रात कलेक्ट्रेट घेरने जा रहे छात्रावास के छात्रों को रोका, सुबह होते ही कार्रवाई, जानिये पूरा मामला

गैलरी में व्यापारियों का कब्जा
बता दें कि शहर के शिल्पी प्लाजा में दुकान के बाद गैलरी पर व्यापारियो ने अवैध कब्जा जमा रखा है। जिसके चलते ग्राहकों को गैलरी से निकलना मुश्किल है। वहीं व्यापारियों में भी इस बात को लेकर आए दिन विवाद होता है। बावजूद इसके नगर निगम इन पर कोई कार्रवाई नहीं करता है। 

No comments:

Post a Comment