रहिये अपडेट, रीवा. नाले में नहाने गया एक युवक पानी में डूब गया. घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सोहागी थाने के बाबूपुर गांव निवासी प्रथम सिंह 19 वर्ष सोमवार की दोपहर गांव में स्थित नाले में नहाने के लिए गया था. बारिश की वजह से नाले में पानी काफी ज्यादा था और बहाव में फंसकर युवक गहरे पानी में समा गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे बचने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. जानकारी मिलने पर परिजन पहुंच गए जिन्होंने पानी से युवक को बाहर निकाला. इस दौरान उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. अशंका जताई जा रही है कि गहरे पानी में जाने की वजह से युवक हादसे का शिकार हुआ है. त्योहार के दिन हुए इस हादसे से पूरे परिवार में मातम छा गया.
No comments:
Post a Comment