रहिये अपडेट, रीवा। 10वीं राज्य स्तरीय जू-जित्सु प्रतियोगिता में शहर के जुजित्सु खिलाड़ियों ने 13 गोल्ड पदक जीत कर रीवा और विंध्य को गौरवान्वित किया है। सभी खिलाड़ी एके वॉरियर्स एकेडमी में कोच एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजय कैला से प्रशिक्षण लेते हैं। कोच कैला ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता राजगढ़ शहर में 13 सितंबर तक संपन्न हुई जिसमें 28 जिलों के 375 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पदक जीतने वाले रीवा के खिलाड़ियों में अनीश पटेल 2 गोल्ड पदक, अंश सेन 2 गोल्ड, कमल पटेल 1 गोल्ड, अभिषेक सिंह पटेल 2 गोल्ड, अनन्या भारद्वाज 4 गोल्ड, शिवांग गौतम ने 2 गोल्ड जीतकर जिले का नाम रोशन कर दिया।

No comments:
Post a Comment