Friday, 6 September 2024

विडंबना: दंपती के आंखों में आंसू... कंधों पर बच्चों के शव, कीचड़ वाले रास्ते में 15 किमी तक पैदल चले माता-पिता

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जिसका वीडियो भी सामने आया जिसे देखकर किसी के भी आँखों से आंसू टपक सकते हैं। वीडियो में माता-पिता अपने दो बच्चों के शव को कंधे पर उठाकर कीचड़ भरे रास्ते पर चलते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों इसी तरह से अपने नाबालिग बेटों के शवों को लेकर 15 किमी तक चलकर अपने गांव जाते है। 

जानकारी के मुताबिक पट्टीगांव निवासी रमेश वेलादी के दो बच्चे बाजीराव (6) और दिनेश (3) की बुधवार को अचानक तबीयत ख़राब हो गई। बुखार से दोनों का शरीर तपने लगा। रमेश और उनकी पत्नी पहले गांव में ही मंदिर के पुजारी के पास बच्चों को लेकर ले गए, जिसने जड़ी-बूटी से इलाज की कोशिश की। लेकिन बच्चों की हालत सुधरने के बजाय और बिगड़ने लगी। लेकिन गांव में अस्पताल नहीं है। एंबुलेंस भी नहीं आ सकती थी क्योंकि गांव तक पक्की सड़क नहीं है। ऐसे में दंपती बच्चों को पैदल जिमलगट्टा स्वास्थ्य केंद्र रवाना हुए। इस दौरान पहले बाजीराव और फिर दिनेश की हालत और बिगड़ गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई। जिसके बाद दंपती बच्चों के शव लेकर पैदल ही घर लौटे।


No comments:

Post a Comment