Thursday, 27 March 2025

Rewa News: स्थानांतरित डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय को भावभीनी विदाई दी गई

Farewell given to the transferred DIG: रीवा. कमिश्नर कार्यालय में आयोजित समारोह में स्थानांतरित डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय को भावभीनी विदाई दी गई। कमिश्नर बीएस जामोद तथा संभागीय अधिकारियों ने पुष्पहार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर पाण्डेय को सम्मानित किया। इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि विभागीय कार्यों में कठोरता और स्वभाव में सरलता ने आपको सबका चहेता बनाया। रीवा जोन के डीआईजी के रूप में कई बड़ी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया। 

वहीं पाण्डेय ने कहा कि  यहां के लोगों की आत्मीयता और स्पष्टवादिता का मैं कायल हूँ। पुलिस विभाग के अधिकारियों का अन्य विभागों से बहुत कम संपर्क रहता है लेकिन कमिश्नर जामोद के कारण मेरा लगभग सभी अधिकारियों से अच्छा संपर्क रहा। हम सबने रीवा संभाग में एक परिवार की तरह रहकर कार्य किया। कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, मुख्य अभियंता आईके त्रिपाठी, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा आरपी सिंह, सहायक संचालक कृषि प्रीति द्विवेदी, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी, उप संचालक जनसम्पर्क उमेश तिवारी सहित संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment