रीवा जिले में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। ईद पर मस्जिदों में एक साथ हजारों लोगों ने नमाज अता कर ईद का जश्न मनाया, साथ ही एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी और दुनिया में अमन-चैन की दुआएं मांगी। बता दें कि नवरात्र, झूलेलाल जयंती और ईद के त्यौहार के चलते जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं। ड्रोन से शहर के मुख्य चौराहों पर निगरानी रखी गई। सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में सिविल ड्रेस में पुलिस अधिकारी तैनात रहे। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने ईद की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि ईद का पर्व त्याग, सेवा और भाईचारे का प्रतीक है। यह त्योहार हमें समाज में एकता और सौहार्द्र को मजबूत करने की प्रेरणा देता है। [16] वहीं सतना में भी ईद-उल-फितर हर्षोल्लास और सौहार्द के माहौल में मनाया गया। नजीराबाद स्थित मस्जिद में 2 हजार से अधिक लोगों ने नमाज अता की। नमाज के बाद विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और पूर्व मंत्री सईद अहमद ने मुस्लिम समाज के लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

No comments:
Post a Comment