Tuesday, 1 April 2025

Rewa News: खोखो में रीवा के चार खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित

रीवा। मध्य प्रदेश खो-खो एसोशिएशन द्वारा जबलपुर में आयोजित मध्य प्रदेश सीनियर राज्य अंतर जिला खो-खो चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से चार खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित किए गए हैं। रीवा की टीम फाइनल मुकाबले तक पहुंचने के बाद भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। रीवा जिला खो-खो महिला वर्ग की टीम उप विजेता घोषित की गई है। जबलपुर से कड़े मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा। अपने लीग मुकाबले में भोपाल और शहडोल को हराकर  क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नरसिंहपुर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और सेमीफाइनल में हरदा जिले को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बेहद रोमांचक मुकाबले में जबलपुर के साथ फाइनल मुकाबला खेला गया, इस मुकाबले में कड़े संघर्ष के बाद रीवा जिला की टीम को उप विजेता से संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त करते हुए द्वितीय स्थान अर्जित किया। वहीं पुरुष वर्ग की टीम ने फाइनल मुकाबले में मंडला जिला से पराजित हुई। इस प्रतियोगिता में रीवा जिले के चार खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है जो मध्य प्रदेश सीनियर खो-खो महिला, पुरुष टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। महिला वर्ग में नेहा मिश्रा, शिवानी शुक्ला, पूर्वा साहू एवं पुरुष वर्ग में अविनाश रजक शामिल हैं। 

No comments:

Post a Comment