रीवा. गढ़ थाना क्षेत्र के घूमा में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मुरैना जिले से काम के सिलसिले में आए बीरबल शाक्य नामक व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और उसके पास से 1.5 लाख रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। उस दौरान बीरबल (48) निवासी नयागांव बहरा मुरैना अपने बेटे अजीत शाक्य (22 ) के साथ सो रहा था, तभी तीन हथियारबंद बदमाश वहां पहुंचे और बीरबल को गोली मार दी। उसके बेटे अजीत ने जब विरोध किया तो उसके साथ भी झूमाझटकी की। बदमाशों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और वहां से भाग निकले। पास में ही पांच अन्य ट्रेक्टर वाले भी खुले आसमान के नीचे सो रहे थे। शोर सुनने पर वह भी उठे, तब तक बदमाश भाग चुके थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वारदात वाली रात पास के क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा शराब पार्टी भी की जा रही थी। घटना के बाद ये लोग वहां से अचानक गायब हो गए। पुलिस इनकी पहचान करने और पूछताछ के लिए जुटी हुई है। स्थानीय लोगों को बीरबल के पास पैसे होने की जानकारी थी। पुलिस ऐसे लोगों से पूछताछ कर रही है जो अक्सर उसके साथ रहते थे।
बीरबल शाक्य और उसके बेटे अजीत बीते 15 दिनों से ग्राम घूमा में ट्रेक्टर से मिट्टी बराबर करने का काम कर रहे थे, जिसके बदले में उन्हें डेढ़ से दो लाख रुपए की मजदूरी मिली थी। पूरी रकम बीरबल के पास ही थी, जिस पैंट में उसने रुपए रखे थे, बदमाश उसे ही लूटकर ले गए। पुलिस को आशंका है कि बदमाशों को बीरबल के पास नकदी होने की जानकारी पहले से थी और लूट की नियत से ही हत्या की गई। हमलावरों के कट्टा था और वे फरार हो गए। सूचना पर गढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची व शव को गंगेव के अस्पताल में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने बीरबल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया और आसपास के इलाकों में घेराबंदी की, मगर बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बीरबल शाक्य निवासी नयागांव बहरा, जिला मुरैना के फोन काल्स की डिटेल भी देखी जा रही है ताकि आरोपियों की निशानदेही हो सके। शाम चार बजे के बाद गंगेव में पोस्टमार्टम हुआ।
गढ़ थाना क्षेत्र के घूमा गांव में हत्या की वारदात सामने आई है। इसमें संदेहियों की निशानदेही का प्रयास किया जा रहा है। कुछ संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली है, प्रयास है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा जा सके। विवेक सिंह, एसपी रीवा

No comments:
Post a Comment