संत प्रेमानंद महाराज को सतना के शत्रुघ्न सिंह द्वारा फेसबुक पर हत्या की धमकी देने से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। गुरुवार को वायरल हुई इस पोस्ट के खिलाफ रीवा और सतना में लोगों ने विरोध जताया और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
धमकी का कारण संत का युवाओं के आचरण पर दिया बयान था, जिसमें उन्होंने बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड और ब्रेकअप के चलन को युवाओं के लिए हानिकारक बताया। यह बयान एक वायरल वीडियो का हिस्सा था, जिस पर युवक ने आपत्तिजनक कमेंट किया। शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय ने कहा, "संत प्रेमानंद करोड़ों की आस्था के केंद्र हैं। उनकी धमकी से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।" उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment