Thursday, 9 October 2025

रीवा में ब्लींकिट स्टोर पर छापेमारी, घी-मसालों के सैंपल जांच के लिए भेजे, दीपावली से पहले मिलावट पर प्रशासन की सख्ती


रीवा: दीपावली के त्योहार के नजदीक आते ही रीवा प्रशासन ने मिठाइयों और खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को मिष्ठान और डेरी दुकानों में जांच अभियान चलाया। इस दौरान ऑनलाइन डिलीवरी स्टोर ब्लींकिट पर छापेमारी की गई, जहां घी और मसालों की पैकिंग में गलत जानकारी देने का मामला सामने आया।

खाद्य विभाग ने ब्लींकिट स्टोर से बड़ी मात्रा में सैंपल जब्त किए, जिन्हें जांच के लिए भोपाल की प्रयोगशाला भेजा गया है। त्योहारों के मौके पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी जारी की है।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे मिठाई और खाद्य सामग्री खरीदते समय सावधानी बरतें और केवल मानक और विश्वसनीय दुकानों से ही खरीदारी करें। प्रशासन का यह अभियान त्योहारों के दौरान उपभोक्ताओं को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

No comments:

Post a Comment