Wednesday, 24 August 2022

'राधा' की तरह जिस श्वेता रस्तोगी को पूजते थे लोग, आज उनका ग्लैमर देख सब दंग

1993 में 'श्री कृष्णा' में राधा का निभाया था किरदार

जनमाष्टमी का वक्त चल रहा है ऐसे में टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक कृष्णा और उसमें अभिनय करने वाले लोगों की याद आना सौभाविक है। ऐसी ही एक अभिनेत्री की बात आज करने जा रहे हैं, श्वेता रस्तोगी जिन्होंने राधा का अभिनय का लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी। लोग उनकी पूजा तक करने लगे थे। लेकिन आज उनका रूप बदल चुका है। वो वक्त था 80-90 का दशक जब दूरदर्शन का राज था और 'महाभारत', 'रामायण' जैसे सीरियलों ने अपने दर्शकों को भक्त बना लिया था।


इसी दौरान साल 1993 में 'श्री कृष्णा' आया और इस शो ने भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली। इस धारावाहिक की इतनी ज्यादा लोकप्रियता थी कि सीरियल में श्रीकृष्ण का रोल निभाने वाले स्वप्निल जोशी और राधा का अभिनय करने वाली श्वेता रस्तोगी को भगवान की तरह ही पूजने लगे थे।  

इसी टीवी सीरियल में कृष्ण की राधा बनी थीं श्वेता रस्तोगी, जिन्हें उस वक्त भी भरपूर प्यार मिला और आज भी वह लाजवाब दिखती हैं। आज भले ही 49 साल की हो चुकी हैं, लेकिन ग्लैमर के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं।

कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.

No comments:

Post a Comment