इंटरनेट के दौर में हर कोई कम से काम पैसे में ज्यादा से ज्यादा डाटा चाहता है। इंटरनेट की इसी जरूरत को देख सभी टेलिकॉम कंपनियां ज्यादा से ज्यादा डेटा वाले प्लान ऑफर कर रही हैं। लेकिन इस रेस में अन्य सभी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों से बीएसएनएल ही आगे ही है. क्योंकि बीएसएनएल कम दाम में ज्यादा से ज्यादा डेटा ग्राहकों को देता है। आज हम ऐसे BSNL के एक प्लान के बारे में बता रहे हैं जो 600 रुपये से भी कम में रोज 5GB तक डेटा देता है, बीएसएनएल के इस प्लान के आगे वोडाफोन, जिओ और एयरटेल के प्लान बहुत ही फीके हैं।
BSNL में 599 रुपये का प्लान
बीएसएनएल का 599 रुपये का यह प्लान ग्राहकों को रोजाना 5 जीबी डेटा देता है। इसकी की वैलिडिटी 84 दिन है। सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS हैं। साथ ही इस प्लान में रात 12 से सुबह 5 बजे तक अनलिमिटेड मुफ्त डेटा भी मिलता है। और फ्री कॉलरट्यून और Zing ऐप का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।
Vi में 599 रुपये का प्लान
Vi और रिलायंस जियो दोनों ही कंपनियां 599 रुपये का प्लान ग्राहकों को देती हैं। Vi के 599 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिन और रोज 1.5 जीबी डेटा है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग व रोजाना 100 SMS हैं। यह प्लान वीआई हीरो अनलिमिटेड बेनिफिट्स को भी देता है जिसमें डेटा डिलाइट्स, वीकेंड रोलओवर और बिंज ऑल नाइट सहित अन्य ऑफर शामिल हैं।
Airtel में 599 रुपये वाला प्लान
एयरटेल भी 599 रुपये का प्लान देता है जो 3 जीबी डेटा हर दिन प्रोवाइड करता है, लेकिन वैलिडिटी 28 दिन ही है। हर दिन 100 एसएमएस फ्री हैं। सभी नेटवर्क में वॉइस कॉलिंग अनलिमिटेड हैं। ग्राहकों को 1 साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। वहीँ विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। इसके अलावा हैलोट्यून्स, शॉ अकेडमी का एक साल का फ्री ऑनलाइन कोर्स व फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक ऑफर्स भी हैं।
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments:
Post a Comment