नईगढ़ी में गैंगरेप के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन व पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
रीवा. जिले के नईगढ़ी थाने क्षेत्र के के अष्टभुजी माता मंदिर के समीप स्थित देवलहा जलप्रपात में किशोरी अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए आई थी। इस दौरान आधा दर्जन आरोपियों ने युवती के दोस्त को बंधक बनाकर पीडि़ता के साथ गैंगरेप किया। उसके दोनों के साथ मारपीट कर मोबाइल व पायल भी छीन ले गए। घटना पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया। जिला कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर रविवार सुबह ही एसडीएम एपी द्विवेदी, एसडीओपी नवीन दुबे सहित राजस्व विभाग की टीम पहुंच गई। सभी आरोपियों के घरों की नाप कराई गई। इस दौरान आरोपियों का अवैध निर्माण चिंहित कर घरों में बुल्डोजर चला दिया गया। करीब दो घंटे तक कार्रवाई की गई। इस दौरान पूरा कस्बा पुलिस छावनी बना रहा। आरोपियों की अन्य अवैध सम्पत्ति की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment