Monday, 19 September 2022

एमएमएस या वीडियो लीक होने पर वेबसाइट से कैसे हटवाएं? जानिए आसान तरीके

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो लीक होने पर मचा है बवाल 

पंजाक की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो लीक होने के बाद बवाल मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि हॉस्टल में रहने वाली एक लड़की ने दूसरी छात्राओं के नहाते हुए का वीडियो बनाए और उन्हें उसके बॉयफ्रेंड ने वायरल कर दिया। हालांकि, इस मामले में पुलिस का कहना है कि लड़की ने केवल अपना ही वीडियो ही शेयर किया है। इस पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया गया है। 

अब सवाल है कि यदि कोई वीडियो लीक हो जाता है और उसे किसी ने पॉर्न वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है, तो क्या इसे हटाने का कोई रास्ता है? जी हां, बिल्कुल है। कुछ ऐसे आसान स्टेप्स हैं जिन्हें फॉलो करके आसानी से आप पॉर्न साइट या सोशल मीडिया वेबसाइट पर अपलोड किए गए वीडियो या फोटो को डिलीट कराया जा सकता है। इसके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है कि आप लोकल पुलिस स्टेशन में जाकर सबसे पहले इसकी शिकायत दर्ज कराएं। हालांकि, इस प्रोसेस में काफी ज्यादा समय लग सकता है।

वेबसाइट ओनर से करें शिकायत

वेबसाइट के ओनर से सीधे को कॉन्टैक्ट करके वीडियो या फोटोज को डिलीट करा सकते हैं। बता दें कि ज्यादातर वेबसाइट कॉपीराइट पॉलिसी को फॉलो करती हैं। जिसके चलते वो इस तरह की पोस्ट को तुरंत हटा देती हैं। यदि आप वेबसाइट के ओनर से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं तो दूसरे तरीके अपनाने होंगे।

ओनर से कॉन्टै्कट करने का तरीका

इसके लिए आपको वेबसाइट  www.whois.com  से सहायता मिल जाएगी। इस वेबसाइट के किसी भी वेबसाइट का डोमेन नेम डालने पर उससे जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाती है। यहां से आप साइट ओनर की डीटेल निकाल कर उससे कॉन्टैक्ट कर सकते हैं और उनसे वीडियो हटने के लिए बोल सकते हैं। पॉर्न साइट से वीडियो हटाना आसान होता है। इसके लिए वीडियो के नीचे रिपोर्ट करने का विकल्प भी दिया रहता है। इसके जरिए आप वीडियो हटाने का कारण बताकर आप अपना काम करा सकते हैं। 

गूगल सर्च रिजल्ट से हटवाने का ये है तरीका

गूगल सर्च रिजल्ट से भी किसी आपत्तिजनक फोटो या वीडियो को हटवाया जा सकता है, ये तरीका भी आसान है। इसके लिए आपको गूगल से कॉन्टैक्ट करना होगा। इसके लिए https://support.google.com/websearch/troubleshooter/3111061#ts=2889054%2C2889099%2C288910This साइट पर जाना होगा। बता दें कि इसी के जरिए महिलाओं के साइबर क्राइम से जुड़े मामलों में ज्यादा मदद पहुंचाई जाती है।

कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.




No comments:

Post a Comment