Friday, 30 September 2022

जिंदगी से निराश हो कर इतनी सी उम्र में मॉडल ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मैं खुश नहीं हूं, शांति चाहिए

ग्लैमर वल्र्ड में आई थी सपनों को पूरा करने

सपनों की नगरी मुंबई से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। ग्लैमर वल्र्ड में सपनों को पूरा करने आई एक मॉडल ने निराश हो कर मौत को गले लगा लिया है। एक होटल के कमरे में मॉडल का शव पंखे से लटकता मिला। लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें मॉडल ने ऐसी बात लिखी जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर केस की जांच कर रही है।


महज 30 साल की थी मॉडल 

आत्महत्या करने वाली इस मॉडल का नाम आकांक्षा मोहन बताया जा रहा है, जिसकी उम्र महज 30 साल है। आकांक्षा ने मुंबई के अंधेरी इलाके में चार बंगला क्षेत्र  के होटल में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। पुलिस के मुताबिक होटल में मॉडल ने दोपहर करीब 1 बजे चेक इन किया और रात को खाने का ऑर्डर भी दिया था। दूसरे दिन वेटर ने जब कमरे की घंटी बजाई कोई प्रतिक्रया नहीं होने पर आवाज भी लगाई, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं आया। जिसके बाद वेटर ने मैनेजर को सूचना दी। मैनेजर ने पुलिस को फोन किया। पुलिस की मौजूदगी में  जब मास्टर चाबी से कमरा खोला गया तो सामने देखकर सबके होश उड़ गए। पंखे पर मॉडल का शव लटक रहा था।

सुसाइड नोट भी बरामद हुआ

आकांक्षा ने फांसी लगाने से पूर्व एक सुसाइड़ नोट भी लिखा था। यह सुसाइड नोट पुलिस को होटल के कमने में मिला है। जिसमेंं लिखा था- 'मुझे माफ करें. इसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है. मैं खुश नहीं हूं, शांति चाहिए बस.' पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने के बाद एडीआर के तहत प्रकरण दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments:

Post a Comment