Wednesday, 28 September 2022

ढाबे में चाय पीना दंपति को पड़ा महंगा, महिला को अस्पताल में आया होश, पति लापता

चित्रकूट से लौटते समय वाहन चालक ने पिलाई चाय

मध्य प्रदेश में इन दिनों फिर से यात्रा के दौरान जहरखुरानी करने का गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह रीवा, सतना सहित चित्रकूट के यूपी क्षेत्र में वारदात को अंजाम दे रहा हे। इस बार गिरोह के चंगुल में मंडला का एक दंपत्ति फंस गया। जिनको बदमाशों ने इन्हें रास्ते में चाय में स्लो प्वाइजन देकर बेहोश कर दिया। बेहोशी के बाद महिला के गले से मंगलसूत्र, पायल, नगदी सहित मोबाइल लूट लिये। उसके बाद रात के अंधेरे में बदमाशों ने सूनसान रास्ते में इन्हें छोड़ कर चंपत हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से पीडि़त दंपत्ति को एसजीएमएच रीवा लाया गया। होश में आए तो पता चला कि पति-पत्नी भी आपस में बिछड़ गये। वहीं दूसरी ओर इनका पुत्र मंडला से लेकर सतना व चित्रकूट पुलिस से संपर्क कर अपने माता-पिता की तलाश करने की गुहार लगा रहा था। लेकिन एसजीएमएच में भर्ती महिला को सुरक्षाकर्मियों और मीडिया की मदद से उसके पुत्र से मिलाया गया। लेकिन मंगलवार देर रात तक पिता का कोई सुराग नहीं लगा। बताया गया है कि मंडला जिले के हृदयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र निवासी दंपत्ति हेमंत चौरसिया (62) वर्ष और उनकी पत्नी सुनंदा चौरसिया (52) जहर खुरानी का शिकार हो गये। एसजीएमएच पहुंचे पुत्र श्रीओम चौरसिया ने बताया कि उनके माता-पिता चित्रकूट दर्शन के लिए आए हुए थे। लेकिन दो दिन से उनसे संपर्क नहीं हो रहा था। मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। जिससे घर के  लोग परेशान हो गये और तलाश में निकल पड़े।  सतना सहित चित्रकूट पुलिस से संपर्क किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। 

इसे भी देखें : दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को किया जाएगा सम्मानित
ट्रेन पकडऩे के लिए चित्रकूट से बोलेरो में हुए थे सवार

अस्पताल में होश आने के बाद पीडि़त महिला सुनंदा चौरसिया ने पुलिस को बताया कि वो लोग दर्शन करने के लिए चित्रकूट गए आए हुए थे। उन्हें वापस जाने के लिए ट्रेन पकडऩी थी, इसलिएचित्रकूट में उनको एक बोलेरो मिली जिसे वह मैहर तक के लिए बुक किये थे। उनको मैहर से मंडला के लिए ट्रेन पकडऩी थी। बताया कि बोलेरो में चालक के साथ एक अन्य युवक भी था। रास्ते में एक ढावे में बोलेरो रोककर ड्राइवर ने चाय पीने को कहा। बदमाशों ने ढावे में दोनों को चाय पिलाई।  उसके बाद क्या हुआ कुछ याद नहीं। जब होश आया तो खुद को अस्पताल में पाया।

इसे भी देखें : 450 साल पहले स्वयं स्थापित हुईं थी मां कालिका, रानी तालाब मंदिर की जानिए पूरी गाथा

No comments:

Post a Comment