भोपाल के तात्याटोपे स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के तात्याटोपे स्टेडियम में राज्य स्तरीय शालेय तलबारवाजी प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 24 सितम्बर तक हुआ। इस प्रतियोगिता में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाण्डेन टोला की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।
इसे भी देखें : 8वीं के स्टूडेंट को जमीन पर पटक कर टीचर ने बरसाए लात-घूंसे, छात्र को बाल पकड़कर खींचा, जानिए वारदात की वजह
छात्राओं ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 सिल्वर और 11 कांस्य पदक जीतकर रीवा संभाग का नाम गौरान्वित किया। इस प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने व्यायाम निर्देशक एपी पटेल एवं प्रशिक्षक रमेश चौरसिया के कुशल मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में खुशुबू खांन, सोनम सोधिया, सोनम बंसल, शशि प्रभा साकेत ने सिल्वर पदक प्राप्त किया। वहीं दिशा बंसल, प्रिया यादव, सिवांशी सेन, रागनी बंसल, अनन्या यादव, दीपांजली सोधिया, निशा रजक, दीपांशी केशरवानी, प्रतिभा बंसल, लक्ष्मी यादव ने कांस्य पदक हासिल किया। खिलाडिय़ों की सफलता पर संयुक्त संचालक रीवा संभाग रीवा संतोष कुमार त्रिपाठी, सहायक संचालक खेल केपी तिवारी, जिला ओलंपिक संघ सचिव मोहनलाल तिवारी, संभागीय खेल प्रभारी आईपी तिवारी, जिला खेल अधिकारी ओपी दुबे, स्कूल प्रभारी प्राचार्य फैज अहमद सिद्दीकी, विकाशखण्ड खेल अधिकारी विनोद सिंह, अवधेश पाण्डेय, चंदन सिंह, राजेन्द्र तिवारी सहित स्कूल के स्टाफ ने बधाई देते हुए जीत पर प्रशन्नता जाहिर की।
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments:
Post a Comment