ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की सेहत इन दिनों खराब चल रही है। जिसके चलते उन्हें चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है। बकिंघम पैलेस से आ रही जानकरी में भी बताया गया है कि महारानी को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है। डॉक्टरों ने चिकित्सीय जांच के बाद महारानी की सेहत को लेकर चिंता जताई है और उन्हें चिकित्सकीय देखरेख में रहने की सलाह दी है। जिसके बाद उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। महारानी एलिजाबेथ कहीं आने-जाने में असमर्थ हैं, इसलिए वे मुलाकातें भी लंदन के बकिंघम पैलेस के बजाय स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में कर रही हैं। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कहा कि महारानी के स्वास्थ्य को लेकर पूरा देश चिंतित होगा है। लिज ट्रस ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं और पूरा देश महारानी और उनके परिवार के साथ हैं। बताया जा रहा हैै कि महारानी पिछले साल अक्टूबर से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का परेशान हैं। उन्हें चलने और खड़े होने में परेशानी हो रही है।
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments:
Post a Comment